तिनसुकिया: चार नवंबर (ए)
) असम के तिनसुकिया जिले में स्कूल से घर लौट रही एक लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर बोर्डुबी थाना क्षेत्र में हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान के अनुसार, स्कूल से घर लौटते समय तीन लोगों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया और उसे सड़क किनारे फेंक दिया।
पुलिस ने उसके परिवार के हवाले से बताया कि कक्षा सात की छात्रा स्कूल के बाद घर नहीं लौटी, जबकि स्कूल दोपहर 2.30 बजे बंद हो गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम करीब पांच बजे, एक ई-रिक्शा चालक ने परिवार को सूचित किया कि उसने उसे एक चाय बागान के पास सड़क किनारे अर्ध-बेहोशी की हालत में पड़ा देखा है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे चोटों के निशान और फटे हुए कपड़े के साथ पाया।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम तुरंत मौके के लिए रवाना की गई और लड़की को अस्पताल भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।’’
इस घटना से लोगों में गुस्सा है और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर उसकी हालत पर नजर रख रहे हैं।