पुतिन ने अधिकारियों से परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की योजना प्रस्तुत करने को कहा

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

मॉस्को: पांच नवंबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परमाणु परीक्षणों को फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर प्रस्ताव तैयार करें। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पिछले सप्ताह दिए गए उन बयानों के जवाब में उठाया गया है, जिनमें उन्होंने (ट्रंप ने) संकेत दिया था कि अमेरिका अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है।

राष्ट्रपति सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने अपने पहले दिए गए उस बयान को दोहराया कि मॉस्को केवल तभी परमाणु परीक्षण दोबारा शुरू करेगा, जब अमेरिका ऐसा कदम उठाएगा। हालांकि, उन्होंने रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे वॉशिंगटन के इरादों का विश्लेषण करें और परमाणु हथियार परीक्षण फिर से शुरू करने के संभावित प्रस्ताव तैयार करें।

रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, ट्रंप ने हाल ही में रूस और चीन पर ‘गुप्त परमाणु विस्फोट’ करने का आरोप लगाया था, जिसे दोनों देशों ने सिरे से खारिज कर दिया। इस बयान के बाद क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस अमेरिकी पक्ष से इन टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा कर रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने आखिरी बार 1992 में, चीन और फ्रांस ने 1996 में, जबकि सोवियत संघ ने 1990 में परमाणु परीक्षण किया था। सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस ने अब तक कोई नया परमाणु परीक्षण नहीं किया है। पुतिन के इस आदेश को विश्लेषक वैश्विक परमाणु संतुलन के लिए एक बड़ा संकेत मान रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि दोनों देश परीक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हैं, तो यह वैश्विक सुरक्षा के लिए एक नई चुनौती साबित हो सकती है।