मदुरै: छह नवंबर (ए) निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के 11 जिलाधिकारियों के साथ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
उप निर्वाचन आयुक्त भानु प्रकाश येतुरु, निदेशक कृष्ण कुमार तिवारी ने तमिलनाडु की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अर्चना पटनायक व जिलाधिकारियों के साथ कार्य समीक्षा की, जो मदुरै, शिवगंगा, रामनाथपुरम, थेनी, डिंडीगुल, विरुधुनगर, तूतूकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, कन्याकुमारी और पुदुक्कोट्टई के जिला चुनाव अधिकारी हैं.