दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बैंक्वेट हॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: आठ नवंबर (ए)) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। यह जानकारी दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि नाथूपुरा स्थित वरदान पैलेस में आग लगने की सूचना सुबह करीब 6.41 बजे मिली।

अधिकारियों ने बताया कि आग एक अस्थायी टिन-शेड से शुरू हुई और बैंक्वेट हॉल परिसर में लगभग 1,500 वर्ग गज में फैल गई।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, आग पर सुबह करीब 7.50 बजे तक काबू पा लिया गया और अग्निशमन अभियान सुबह 8.20 बजे समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।