समस्तीपुर: आठ नवंबर (ए)
) बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ‘वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) मशीन से प्राप्त पर्चियां मिलने के बाद एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी हुई पाई गईं। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग हरकत में आ गया।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘चूंकि ये पर्चियां ‘मॉक पोल’ (प्रायोगिक मतदान) की हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी प्रत्याशियों को भी सूचित कर दिया है। लेकिन लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निलंबित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।’’
बयान में यह भी बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था।