उप्र: पिकअप वैन पलट जाने के कारण 16 मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर
Spread the love

मिर्जापुर (उप्र): आठ नवंबर (ए)) जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बिलहरा गांव में शनिवार को एक पिकअप वैन के पलट जाने के कारण 16 मजदूर घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि ये सभी मजदूर देहात कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे टमाटर के खेतों में काम करने के लिए आए थे, और वापस अपने घर घोरावल जा रहे थे।