उत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों समेत 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love

बलिया (उप्र): नौ नवंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो सरकारी सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति में अनियमितता के आरोप में बेसिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दोकटी थाने में अमर नाथ यादव, शाहिद अंसारी और सुनील तिवारी नामक व्यक्तियों की तहरीर पर गत शुक्रवार को तीन खंड शिक्षा अधिकारियों दुर्गा प्रसाद सिंह, जयराम पाल और यशवन्त सिंह के साथ ही स्कूल प्रबंधक रमा तिवारी, प्रधानाचार्य अजय कुमार साह, अध्यक्ष आनन्द प्रकाश तिवारी समेत कुल 16 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में शिकायत की गई है कि दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल और लुटईपुर बहुआरा गांव में स्थित माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर स्थायी नियुक्ति के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों समेत कुल 16 लोगों ने शाहिद अंसारी नामक व्यक्ति से 25 लाख रुपये, अशोक तिवारी से 31 लाख रुपये और अमर नाथ यादव से 39 लाख 50 हजार रुपये वसूल किये थे।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक कुल 20 लोगों से अलग-अलग तरीके से धन लिया गया है। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र व अनुमोदन पत्र तैयार कराकर दे दिये गये।

उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी की पोल खुलने के बाद दिया गया धन वापस मांगने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश तिवारी ने चेक दे दिये जो बाउंस हो गये।

सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि चेक बाउंस होने के बाद फिर से धन वापस मांगने पर पीड़ितों के साथ गालीगलौज किये जाने के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी रुपेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।