दिल्ली में विस्फोट: महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, मुंबई में सुरक्षा कड़ी

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली/मुंबई: 10 नवंबर (ए)) नयी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट के बाद महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के लिए ‘एहतियाती अलर्ट’ जारी किया गया है।देश की राजधानी में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मुंबई में भी हाई-अलर्ट जारी किया है. इस हादसे के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. फिलहाल देश की आर्थिक राजधानी में किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार निगरानी की जा रही है. मुंबई के संवेदनशील इलाकों में प्रेटोलिंग भी बढ़ा दी गई है. हर जगह पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गई है. शहर के प्रमुख स्थलों- रेलवे स्टेशनों, मॉल, बस स्टॉप और धार्मिक स्थलों के आसपास भी भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया.