दक्षिणी पाकिस्तान में पटाखा कारखाने में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 11 घायल

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

कराची: 15 नवंबर (एपी) दक्षिणी पाकिस्तान में एक पटाखा कारखाने में शनिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में एक ढही हुई उस इमारत से धुएं का घना गुबार निकलता दिखाई दे रहा है, जहां पटाखे बनाए जा रहे थे।