नये सीआईसी के चयन के लिए बुधवार को बैठक कर सकती है प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली समिति

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: नौ दिसंबर (ए)) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति अगले मुख्य सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में आठ रिक्त पदों के लिए सूचना आयुक्तों के नाम पर फैसला करने के वास्ते बुधवार को बैठक कर सकती है। इस समिति में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं।

सरकार ने एक दिसंबर को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली समिति इन पदों के लिए नामों का चयन और सिफारिश करने के लिए 10 दिसंबर को बैठक कर सकती है।