नयी दिल्ली: 16 दिसंबर (ए) केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने वरिष्ठ नागरिकों पर केंद्रित नीतियों के माध्यम से उनके कल्याण के अनेक प्रयास किये हैं और इसी तरह के एक प्रयास में शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्कूलों में होने वाली पीटीएम में दादा-दादी, नाना-नानी को भी बुलाया जाए।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह बात कही।