शिकायत दर्ज कराने आया व्यक्ति पुलिसकर्मी की बाइक लेकर हुआ फरार, गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुवनंतपुरम: नौ जनवरी (ए) केरल में शिकायत दर्ज कराने तिरुवनंतपुरम नगर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में आया एक व्यक्ति एक अधिकारी की मोटरसाइकिल लेकर कथित तौर पर फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमल सुरेश के रूप में हुई है, जिसे एक अधिकारी की मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उक्त अधिकारी ने बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर आने से पहले अपनी मोटरसाइकल आयुक्त कार्यालय में खड़ी की थी।