झारखंड के हजारीबाग शहर शहर के बड़ा बाजार इलाके में बुधवार शाम एक झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है। इनकी पहचान – मो. सद्दाम (40), पिता- मोहम्मद यूनुस, नन्ही परवीन (32), पति- मोहम्मद सद्दाम, रशीदा परवीन (45), पति- मोहम्मद मुश्ताक है।