ईरान से भारतीयों को निकालने के लिए आपात योजना बना रहा विदेश मंत्रालय

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 15 जनवरी (ए)) ईरान में नाजुक हालात के मद्देनजर भारत वहां से भारतीयों को निकालने की तैयारी कर रहा है।

वहीं अमेरिका ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर तेहरान की कार्रवाई के जवाब में ईरान के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया है।

भारत ने बुधवार को ईरान में रह रहे अपने सभी नागरिकों से उपलब्ध साधनों से देश छोड़ने और वहां की यात्रा न करने का आग्रह किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि विदेश मंत्रालय ईरान में बदलती स्थिति के मद्देनजर भारत लौटने के इच्छुक भारतीय नागरिकों की वापसी को सुगम बनाने की तैयारी कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार नागरिक और सैन्य परिवहन विमानों का उपयोग कर भारतीयों को वापस लाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है।

एक अनुमान के अनुसार, विद्यार्थियों सहित लगभग 10,000 भारतीय वर्तमान में ईरान में रह रहे हैं।

बुधवार को तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने विद्यार्थियों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों सहित सभी भारतीय नागरिकों से उपलब्ध परिवहन साधनों के जरिये ईरान छोड़ने का आग्रह किया।

दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सावधानी बरतने, विरोध प्रदर्शनों वाले क्षेत्रों से दूर रहने और दूतावास के संपर्क में रहने का भी आग्रह किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की संभावना से इनकार नहीं किया है।

ट्रंप ने बुधवार को सीबीएस न्यूज को बताया, “अगर वे उन्हें (लोगों को) फांसी देते हैं, तो आप भयानक दृश्य देखेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को संदेश देते हुए मंगलवार को कहा कि “मदद आ रही है।”

अमेरिका के राष्ट्रपति पहले ही तेहरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं।