कोल्लम (केरल): 15 जनवरी (ए)
) भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के छात्रावास में ठहरी हुईं दो प्रशिक्षु एथलीट बृहस्पतिवार को यहां एक कमरे में मृत पाई गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनके आत्महत्या करने का संकेत मिल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मृत लड़कियों की पहचान कोझिकोड जिले की सैंड्रा ए (18) और तिरुवनंतपुरम जिले की वैष्णवी (15) के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, सैंड्रा एथलेटिक्स की प्रशिक्षु थी और 12वीं में पढ़ती थी जबकि वैष्णवी कबड्डी खिलाड़ी थी और कक्षा 10वीं की छात्रा थी।
घटना का पता सुबह लगभग पांच बजे चला जब छात्रावास में रहने वाली अन्य लड़कियों ने पाया कि दोनों सुबह के प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित नहीं हुई थीं।
पुलिस ने बताया कि जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो छात्रावास के अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में दोनों लड़कियों को छत के पंखों से लटका हुआ पाया।
पुलिस ने बताया कि वैष्णवी दूसरे कमरे में ठहरी हुई थी लेकिन बुधवार की रात वह सैंड्रा के कमरे में ही रुकी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों को देर रात साढ़े 12 बजे से पहले छात्रावास की अन्य लड़कियों ने देखा था।
पुलिस ने बताया कि एसएआई केंद्र प्रभारी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, वैष्णवी ऊपरी मंजिल पर कमरा नंबर 21 के दरवाजे के पास छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई। पंखे से लटकने के लिए उसने चादर का इस्तेमाल किया था।
प्राथमिकी में कहा गया है कि सैंड्रा उसी कमरे में एक और छत के पंखे से लटकी हुई मिली थी, उसने भी चादर का इस्तेमाल किया था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से आत्महत्या का संकेत मिल रहा है और इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ।
कोल्लम ईस्ट पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।
कोल्लम शहर के पुलिस आयुक्त किरण नारायणन ने ‘ बताया, ‘‘इस तरह की घटना को अंजाम देने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।’’
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और शव जल्द ही परिजनों को सौंप दिये जायेंगे।
पुलिस ने कहा, ‘‘एसएआई जांच में सहयोग कर रहा है। जांच जारी है।’’
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस छात्रावास में मौजूद अन्य खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और परिजनों के बयान दर्ज करेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, जांच के तहत मोबाइल फोन की भी पड़ताल की जायेगी।
दोनों पिछले दो वर्षों से एसएआई छात्रावास में रह रही थीं।
भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।