पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में पिकअप सवार तीन मजदूरों की मौत, सात घायल

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love

सुलतानपुर,17 जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर  जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कल देर रात सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। सात अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली से पिकअप चालक वीरू 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप गाड़ी पलट गई।इस दुर्घटना में अजय कुमार (30), पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली, किसन पाल (30) व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिन्हें दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोली (35), पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली ने अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में अशोक (40) पुत्र, नरेश पासी (45) पुत्र श्रीराम, रामप्रसाद (40) पुत्र ननकू, विनोद (40) पुत्र गुरुदेव, दिलीप (35) पुत्र शिव शंकर, राजेश (40) पुत्र भूरेलाल और राजू (30) पुत्र रामनरेश शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।