सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान समेत चार की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जम्मू: 27 जनवरी (ए)) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक बस ने खड़े मालवाहक वाहन और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखानी-चेनानी इलाके के पास पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि बस डोडा से जम्मू जा रही थी। उसी दौरान चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा जिससे वह पहले एक मोटरसाइकिल से टकरायी और फिर एक खड़े मालवाहक वाहन से जा भिड़ी।

उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहन खराब था और एक मैकेनिक उसकी मरम्मत कर रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, मैकेनिक और मालवाहक वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे के दौरान बस पर सवार दो यात्री उसकी आपातकालीन खिड़की से बाहर गिर गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान उधमपुर के मैकेनिक संजीव कुमार, बडगाम के रईस अहमद और सीआरपीएफ जवान मुकेश प्रजापति के रूप में हुई है।

मुकेश किश्तवाड़ में तैनात थे और छुट्टी पर मध्य प्रदेश स्थित अपने घर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि बस में यात्रा कर रही बिमला देवी भी इस दुर्घटना में घायल हो गई और उन्हें उधमपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया है।

उपराज्यपाल ने शोक संदेश में कहा, ‘‘उधमपुर में हुए दुखद सड़क हादसे में लोगों की मौतों से मैं अत्यंत व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस बीच, यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के अपने अभियान के तहत जम्मू पुलिस ने क्षमता से अधिक यात्री सवार किए जाने पर मिनी-बस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बस को लापरवाही और तेज गति से चलाया जा रहा था, जिससे वाहन में सवार यात्रियों और रास्ता चलते लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।