ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट के आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल: 30 जनवरी (ए)) मध्यप्रदेश के सतना में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सतना जिले में भाजपा के नागौद मंडल के अध्यक्ष पुलकित टंडन ने मंगलवार को कथित तौर पर महिला के साथ मारपीट की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था।जिसमें आरोपी खुलेआम महिलाओं पर हाथ उठाते हुए दिखाई दे रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए भाजपा के जिला महामंत्री रमाकांत गौतम ने मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर घटना का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में भाजपा का राज नहीं, ‘गुंडा राज’ है।

उन्होंने कहा, ‘नागौद से भाजपा का मंडल अध्यक्ष एक बहन के साथ मारपीट कर रहा है। मध्यप्रदेश में भाजपा के गुंडों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब दिनदहाड़े वे बहन बेटियों के साथ मारपीट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा सरकार में कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि आए दिन भाजपा के लोग आम जनमानस और महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं, जो भाजपा का असली चरित्र और चेहरा दर्शाता है।

पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

नागौद के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रघु केसरी ने बताया कि 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर नागौद थाने में पुलकित और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ब्यूटी पार्लर संचालिका है और उसका पार्लर पुलकित टंडन के गोदाम के पास स्थित है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि पुलकित टंडन गोदाम के अंदर शराब पी रहा था और यह देख वह बाहर निकलने लगी, तभी आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसने बचने के लिए टंडन का मोबाइल फोन उठाकर फेंक दिया और भागने लगी, जिस पर आरोपी ने शराब की बोतल उसकी ओर फेंकी और दौड़कर उस पर हमला कर दिया। पीड़िता का कहना है कि पुलकित टंडन ने उसे थप्पड़ मारे और धक्का देकर लोहे की छड़ पर गिरा दिया। उसके मुताबिक टंडन का कर्मचारी आर के नामदेव भी घटनास्थल पर मौजूद था।

पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया है कि जब उसके परिजन उसे बचाने आए तो टंडन ने उनके साथ भी मारपीट की।

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि युवती ने नागौद थाने में आरोपी टंडन और नामदेव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने ‘ बातचीत में कहा, ‘थाना नागौद में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला मंगलवार का है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस उसके हिसाब से कार्रवाई करेगी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत गौतम ने टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उसे एक सप्ताह के अंदर जबाब देने को कहा गया है।