पटना: 30 जनवरी (ए)
) पटना में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक महिला की उसके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना राज्य की राजधानी के फतुहा इलाके में हुई।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंदन कुमार ने बताया कि भूमि को लेकर सुबह करीब 7.30 से 7.45 बजे के बीच दो भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई।
उन्होंने बताया, “विवाद के दौरान भाइयों में से एक ने अपनी चाची को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक ग्रामीण और महिला का बेटा भी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपी के घर से घटना में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल, एक तलवार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।”
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) फतुहा-1 के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।