जब ठेले वाले ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को मारा थप्पड़, दौड़ा-दौड़ाकर कर सड़क पर पीटा, फिर—

मध्य प्रदेश रायसेन
Spread the love


रायसेन, 2 मई ( ए)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी में अजीबोगरीब वाकया हो गया जहाँ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चालान काटने गए मुख्य नगर परिषद अधिकारी को ठेले वाले ने थप्पड़ मार दिए। इतना ही नहीं आरोपी ने नगर पालिका कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सीएमओ ने जैसे-तैसे खुद को गाड़ी में बंद कर बचाया। जानकारी के मुताबिक, सीएमओ राजेंद्र शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ शहर के राउंड पर थे। इस बीच सियरमऊ रोड पर उन्होंने देखा कि सलीम उद्दीन कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बिना ही लोगों को फल बेच रहा है। न उसने मास्क लगाया था और न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था। अधिकारी ने उससे चालान की बात कही तो उसने साइन करने से मना कर दिया। उसके साइन करने से मना करने पर अमला उसका ठेला ले जाना लगा। इससे सलीम भड़क गया और ठेला खुद ही पलटा दिया। उसने सभी कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर सलीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।