दिल्ली में नया सीरो सर्वेक्षण शुरू राष्ट्रीय August 1, 2020August 1, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, एक अगस्त (एएनएस ) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार, एक अगस्त से नए सिरे से सीरो-प्रीविलेंस सर्वे शुरू हुआ है। पांच दिन तक चलने वाले इस सर्वे में सभी जिलों और विभिन्न तबके के लोगों को शामिल किया जाएगा।