जौनपुर, 01मई (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज भवनाथपुर त्रिलोचन महादेव में रविवार को भौतिक विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान फाइल देखने को लेकर छात्रों के दो गुटो में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट के 12वीं कक्षा के एक छात्र को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। छात्र के मौत की खबर से हड़कम्प मच गया। प्रैक्टिकल की परीक्षा रोक दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के लिए तीन छात्र हिरासत में ले लिए गए। घटना की जानकारी होते ही मृत छात्र के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। । जौनपुर जिले के रामरूप सर्वोदय इंटर कॉलेज भवनाथपुर त्रिलोचन में रविवार को 12वीं के छात्रों की प्रयोगिक परीक्षा थी। भौतिक विज्ञान की परीक्षा के लिए छात्रों को सेंटर पर बुलाया गया था। बताते हैं कि इसी बीच कुछ छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से हुए खूनी संघर्ष में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत पर कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार बयालसी इंटर कालेज जलालपुर के 241 बच्चों का सेंटर रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज भवनाथपुर त्रिलोचन महादेव गया था। प्रधानाचार्य लल्लू राम यादव ने बताया की करीब साढ़े नौ बजे फाइल देखने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया। इसके बाद प्रधानाचार्य डा.शैलेंद्र कुमार सिंह को फोन करके सूचित किया गया कि आपके विद्यालय के छात्र हैं आपस में विवाद किए हैं वहां से दो तीन शिक्षकों को भेज दीजिए जिससे कि वह छात्रों को सही ढंग से बैठा कर परीक्षा दिलवा सके।
