वाराणसी में पीएम के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने भीख मांग रोजगार देने की मांग की

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी, 17 सितम्बर एएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विपक्षी दलों और उनके कार्यकर्ताओें ने आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना मनाया। लाखों में संख्या में युवा सरकार से रोजगार की मांग करते हुए ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर सपा कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर रोजगार की मांग की। पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने अर्द्ध नग्न होकर हाथों में कटोरा लेकर हरिश्चंद्र घाट के रोड पर घूम-घूम कर भीख मांगा। इसके साथ ही सभी ने गले में तख्तियां लटकाए हुए थी जिन पर लिखा हुआ था ’17 सितंबर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, साहब युवा मांगे रोजगार, आई एम मिस्टर बेरोजगार’। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आज के दिन को राष्ट्रीय वेरोजगार दिवस घोषित कर दिया जाए।
समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा देश की गिरती अर्थव्यवस्था बढ़ती और बेरोजगारी, सरकारी संस्थाओं का निजी करण व नौजवानों की बीच नौकरी की कमी इन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार फेल दिखती है। यह सिर्फ और सिर्फ सरकार की दिशाहीन नीतियों जैसे कि रातों-रात नोटबंदी कर देना, बिना किसी नीति के जीएसटी लागू करने का नतीजा है। जिसका भुगतान आज सारे देश की जनता कर रही है।