बंद पड़े ईंट भट्ठे से दो बच्चों के शव बरामद, पिता और सौतेली मां की भूमिका संदिग्ध उत्तर प्रदेश भदोही July 4, 2024July 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveभदोही (उप्र): चार जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में बंद पड़े ईंट भट्ठे में स्थित एक कमरे से बृहस्पतिवार को दो बच्चों का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।