एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी राष्ट्रीय August 17, 2024August 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveगुरुग्राम: 17 अगस्त (ए) हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल को शनिवार को तब खाली करा लिया गया जब एक ईमेल में दावा किया गया कि इसके परिसर में बम रखा है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।