सिंगापुर: 10 नवंबर (ए) सिंगापुर में एक गिरजाघर में बच्चों द्वारा आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में एक कैथोलिक पादरी पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, ‘आर्कडायोसीजन इमरजेंसी रिस्पांस टीम’ और प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों ने 37 वर्षीय हमलावर को पकड़ किया।
