पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मारकर हत्या उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर December 2, 2024December 2, 2024Asia News ServiceSpread the loveशाहजहांपुर (उप्र) दो दिसंबर (ए) शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को कथित तौर पर पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।