राजनीति में सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ भागते हैं लोग : गडकरी राष्ट्रीय January 4, 2025January 4, 2025Asia News ServiceSpread the loveपुणे: चार जनवरी (ए) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि राजनीति को लेकर उनकी राय अच्छी नहीं है, क्योंकि इसमें “इस्तेमाल करो और फेंको” की रणनीति अपनाई जाती है।