पोर्नस्टार को चुप कराने के मामले में ट्रंप की सजा पर रोक नहीं: सर्वोच्च अपीली अदालत अंतरराष्ट्रीय January 9, 2025January 9, 2025Asia News ServiceSpread the loveअल्बानी (अमेरिका): नौ जनवरी (एपी) न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अदालत ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्नस्टार को चुप कराने के लिए धन देने के मामले में आगामी शुक्रवार को सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।