डकैती के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या राष्ट्रीय January 28, 2025January 28, 2025Asia News ServiceSpread the loveमुजफ्फरपुर: 28 जनवरी (ए) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अंतर्गत बखरी गांव में सोमवार रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक घर में डकैती के दौरान एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके पति को तमंचे के बट से वारकर जख्मी कर दिया।