युवक ने की अपने दादा, दादी समेत तीन की हत्या राष्ट्रीय February 28, 2025February 28, 2025Asia News ServiceSpread the loveगोरखपुर (उप्र): 28 फरवरी (ए) गोरखपुर के झंगहा इलाके में शुक्रवार सुबह हुए तिहरे हत्याकांड में 24 वर्षीय एक युवक ने अपने दादा के भाई, दादा और दादी की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।