शस्त्र लाइसेंस का आवेदन लटकाए रखने पर कार्रवाई करें मुख्य सचिव : इलाहाबाद उच्च न्यायालय राष्ट्रीय March 12, 2025March 12, 2025Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज (उप्र): 12 मार्च (ए) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को उन जिलाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जो शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन पर निर्णय करने के बजाय बिना किसी कारण उसे लटकाए रखते हैं।