बिहार: राजद का 65 प्रतिशत कोटा बहाली की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा राष्ट्रीय March 25, 2025March 25, 2025Asia News ServiceSpread the loveपटना: 25 मार्च (ए) बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने वंचित जातियों के लिए 65 प्रतिशत कोटा बहाल करने में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की कथित अक्षमता के विरोध में मंगलवार को विधानसभा के अंदर फर्नीचर पलटने की कोशिश की।