मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत, 30 घायल राष्ट्रीय May 3, 2025May 3, 2025Asia News ServiceSpread the loveपणजी, तीन मई (ए) उत्तरी गोवा के एक मंदिर में शनिवार तड़के एक उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।