प्रयागराज: पांच मई (ए)।) शहर के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत ग्राम फुलवा में रविवार देर रात एक व्यक्ति की सिर पर कथित रूप से पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि सोमवार सुबह थाना एयरपोर्ट अंतर्गत ग्राम फुलवा में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पाया कि व्यक्ति के सिर पर पत्थर जैसी किसी चीज से प्रहार किया गया था।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान छैला यादव (52) के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी था। परिजनों से बातचीत कर तहरीर ली गई है और उनके आरोपों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे की वजह को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।