बारात निकलने के कुछ घंटे पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

उत्तर प्रदेश रामपुर
Spread the love

रामपुर (उप्र): छह मई (ए)।) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक दूल्हे की बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

पुलिस के अनुसार रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के गांव सेंटाखेड़ा के मझरा निवासी योगेंद्र कुमार (25) की मंगलवार सुबह बाइक से गुरुद्वारे से लौटते समय सरकथल-दढ़ियाल रोड पर एक डंपर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार योगेंद्र की बारात मंगलवार शाम को जनपद मुरादाबाद के बुढ़ानपुर जानी थी, लेकिन सुबह ही यह दुखद घटना हो गयी। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इसके पहले रविवार रात बदायूं में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी थीं। वहां के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में रविवार रात को 22 साल की दीक्षा की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गयी थी। दीक्षा की सोमवार को बारात आनी थी।

रामपुर में हुए इस हादसे की जानकारी जब मुरादाबाद में दुल्हन पक्ष को मिली तो वहां भी मातम पसर गया। इधर, योगेंद्र की अर्थी उठी। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार और गांव के लोगों के आंसू छलक गए।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र ने बताया यह दुखद हादसा थाना क्षेत्र टांडा में हुआ है। उन्होंने बताया कि मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।

मृतक के भाई देवराज सिंह ने बताया कि आज छह मई को बारात जानी थी और सारे रिश्तेदारी आए हुए थे। उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह योगेंद्र अचानक गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए चला गया लेकिन वह लौटा नहीं, हादसे में उसकी मौत की सूचना आयी। देवराज ने बताया कि योगेन्द्र इंजीनियर थे और एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि सारी गलती डंपर वाले की है और प्रशासन त्वरित कार्रवाई करके परिवार को इंसाफ दिलाये।