हथियारबंद बदमाशों ने बैंक शाखा से 4.5 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे

बिहार समस्तीपुर
Spread the love

समस्तीपुर: सात मई (ए) बिहार के समस्तीपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को एक सरकारी बैंक की शाखा से करीब 4.5 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस अपराध को पूर्वाह्न 11.30 बजे उस दौरान अंजाम दिया गया जब जब चेहरे पर नकाब और हेलमेट पहने सात से आठ हथियारबंद बदमाश बैंक ऑफ महाराष्ट्र की काशीपुर शाखा में घुस आए।

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार, इस वारदात को आठ लोगों के एक गिरोह ने अंजाम दिया, जिनमें से तीन ने खाता खोलने के लिए ग्राहक बनकर वारदात को अंजाम दिया। इसके तुरंत बाद पांच और लोग घुस आए और बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया।

उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया, लॉकर तोड़ दिए और आभूषण लूट लिए।

मिश्रा ने कहा, “बदमाशों ने बैंक के काउंटर और लॉकर दोनों से कीमती सामान लूट लिया। उन्होंने अलार्म या संचार को रोकने के लिए कर्मचारियों और ग्राहकों से मोबाइल फोन भी छीन लिए।”