ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम सौ आतंकी मारे गए : राजनाथ सिंह राष्ट्रीय May 8, 2025May 8, 2025Asia News ServiceSpread the loveनई दिल्ली: आठ मई (ए)।) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।