भारत के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी हमले के सारे प्रयास विफल

राष्ट्रीय
Spread the love

भारत ने पाकिस्तानी दुस्साहस का कड़ा जवाब देते हुए उसके सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि 07-08 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने का प्रयास किया। इन सभी प्रयासों को एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। सरकारी बयान में कहा गया है कि इन हमलों का मलबा अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है, जो पाकिस्तानी हमलों को प्रमाणित करता है