उप्र में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत, एक अन्य घायल

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love

प्रतापगढ़: आठ मई (ए) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के महोखरी गांव में बृहस्पतिवार को जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी चाची घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के महोखरी गांव के ओम कैलाश दूबे और शिव कैलाश दूबे के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आज दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान शिव कैलाश दूबे के पक्ष की ओर से अविनाश दूबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से अमन दूबे (22) और उसकी चाची सरिता (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले गई जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरिता की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।