पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में हाई अलर्ट, सरकारी कर्मियों की छुट्टिया रद्द, स्कूल बंद,कई शहरों में ब्लैक आउट राष्ट्रीय May 8, 2025May 8, 2025Asia News ServiceSpread the loveचंडीगढ़/जयपुर: आठ मई (ए) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी और कई राज्यों ने स्कूल बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट करने और पुलिसकर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है।