श्रीनगर हवाई अड्डे पर संदिग्ध ड्रोन हमला, जवाबी कार्रवाई शुरू: अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर: नौ मई (ए)।) श्रीनगर हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयास को विफल कर दिया था। श्रीनगर में पाकिस्तान ने करीब 15 ड्रोन से हमला किया. श्रीनगर एयरपोर्ट के पास भी ड्रोन से हमले की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. अवंतीपुरा में भी ड्रोन से हमले की कोशिश हुई, जिसे नाकाम कर दिया गया.