भारत-पाकिस्तान ‘संघर्षविराम’ में अमेरिका के साथ व्यापार का वादा भी एक कारक : ट्रंप

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वाशिंगटन: 12 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान ने कई कारणों से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुये है, ‘‘लेकिन व्यापार एक बड़ा कारण है।’’

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि अमेरिका पहले से ही भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है और जल्द ही पाकिस्तान के साथ भी बातचीत शुरू करेगा।

ट्रंप ने यह भी कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि अमेरिका इन दोनों देशों के बीच संघर्षविराम कराने में मदद कर सका, और उन्होंने दोनों देशों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाना एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 

ट्रंप ने यह भी कहा कि वे दोनों देशों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इस संघर्षविराम को आगे बढ़ाया जाए और शांति बनी रहे।भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को सहमति जतायी थी।