प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में चार वर्षीय बालक की मौत

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

प्रयागराज (उप्र): 16 मई (ए)।) जिले के यमुना नगर में महेवा के पास एक स्कूल में शुक्रवार को दो अध्यापिकाओं द्वारा कथित तौर पर पिटाई से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महेवा स्थित एक स्कूल के प्रशासन ने चार वर्षीय बालक के परिजनों को सूचना दी कि बालक बेहोश हो गया है, जिसके बाद परिजनों और स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।