पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनीं 20 पाकिस्तानी चौकियों को तोप से उड़ाया: अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love

पुंछ: 21 मई (ए) पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना की तोपखाना इकाई के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ करने के लिए बनाई गईं 20 से अधिक पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तोपखाना इकाई के एक अधिकारी ने कहा, “हमें 7, 8 और 9 मई को आदेश मिले, हमने तीन दिन में 600 से अधिक तोप के गोले दागे, और दुश्मन की 20 से अधिक चौकियों को सटीक निशाना बनाया। ये चौकियां आतंकवादी के ठिकानों का हिस्सा थीं और इनका इस्तेमाल आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया जाता था।”

अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिकों के हमले का जवाब देने में विफल रहने पर पाकिस्तान ने आम लोगों के क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसकी वजह से पुंछ सेक्टर में लोगों की मौत हुई

पुंछ सेक्टर में लगभग दो सप्ताह पहले तनाव बढ़ गया था।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

जम्मू क्षेत्र में विशेष रूप से पुंछ में तोपखाने की गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण आठ से 10 मई के बीच 27 लोगों की मौत हुई और 70 से अधिक घायल हुए थे।

सेना के अनुसार, सटीक हमलों ने दुश्मन के रसद, साजो-सामान और मनोबल को कमजोर कर दिया। अधिकारी ने कहा, ‘जब सैनिकों ने चौकियों पर हमला करके उन्हें नष्ट कर दिया, तो हमें पता चल गया कि हमने उनके (पाकिस्तान के) जवानों, साजो-सामान और मनोबल को तबाह कर दिया है।’