पटना: 22 मई (ए) बिहार की राजधानी पटना के रानीतालाब इलाके में पिछली रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि पिछली रात साढ़े 12 बजे रानीतालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला इलाके में एक क्रिकेट मैच के पुरस्कार समारोह के दौरान यह वारदात हुई।
पालीगंज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) उमेश्वर चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो मोटरसाइकिलों से चार हथियारबंद लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए…और आरोपी भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।’’
पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान अंजनी सिंह (50), धर्मेंद्र (50) और राजा कुमार (19) के रूप में हुई है।
चौधरी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से छह गोलियां, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस घटना पर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को सत्तारूढ़ सरकार के संरक्षण में हो रहे अपराधों की कोई चिंता नहीं है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हर दिन बिहार में हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस अपना कर्तव्य निभाने में विफल रही है… अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिसकर्मी सिर्फ निर्दोष लोगों पर अत्याचार करते हैं… थानों में लोगों को पीटा जा रहा है। पुलिस की बर्बरता और दुर्व्यवहार के कारण मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। वे निर्दोष विद्यार्थियों को पीटते हैं।’’
विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने सरकारी अस्पतालों में चूहों द्वारा मरीजों को काटने की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जो सरकार चूहों को नहीं पकड़ पा रही है, वह अपराधियों को नहीं पकड़ सकती। राज्य में चूहों का कहर है…शुष्क बिहार में चूहे जब्त शराब पी रहे हैं, तटबंधों में छेद कर रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में मरीजों के अंग कुतर रहे हैं…।’’
हाल में पटना का सरकारी ‘नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) उस समय विवादों में आ गया, जब वहां इलाज करा रहे एक दिव्यांग मरीज ने दावा किया कि जब वह सो रहा था, तब चूहों ने उसके दाहिने पैर का अंगूठा कुतर दिया था।