पटना: 24 मई (ए) बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि वह एक युवती के साथ ‘‘रिश्ते में’’ हैं, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों को उनके वैवाहिक विवाद की याद आ गई जो कुछ साल पहले चर्चा में रहा था।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने फेसबुक पर इस युवती के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह बात कही। पोस्ट में में कहा गया है, ‘‘मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘वह काफी समय से यह बात सबके सामने रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहें।’’ उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत करके फेसबुक के माध्यम से अपने दिल की बात साझा करने का फैसला किया।
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने 37 वर्षीय राजनीतिक नेता पर उनकी शादी को लेकर तंज कसा, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी।
तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है।
इसके बाद, ऐश्वर्या के पिता एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी और अपनी बेटी की लड़ाई ‘‘राजनीतिक और कानूनी रूप से’’ लड़ने का संकल्प लिया।
दंपति की तलाक याचिका यहां परिवार अदालत में लंबित है। तब से दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
एक ओर जहां तेज प्रताप ने अपनी पत्नी पर गुजारा भत्ता के रूप में मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया है, वहीं ऐश्वर्या का आरोप है कि वह (तेज प्रताप) मादक पदार्थ का सेवन करते हैं और अकेले में, महिलाओं के परिधान पहनते हैं।