सतना: 29 जुलाई (ए)) मध्यप्रदेश के सतना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली एक युवती ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस पिस्तौल से युवती ने खुद को गोली मारी, उसका लाइसेंस चतुर्वेदी की पत्नी के नाम पर है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान सुमन निषाद (24) के रूप में हुई और वह पिछले कई वर्ष से अपनी मां के साथ चतुर्वेदी के चित्रकूट थानाक्षेत्र स्थित घर में काम करती थीं। चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि सुमन ने लायसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। गढ़ी परिवार की लाइसेंसी पिस्टल नौकरानी तक कैसे पहुंची यह अभी साफ नहीं है। मृतका सुमन गढ़ी के पास नयागावं में रहती थी। उसकी मां 25 साल से गढ़ी में काम करती थी। मां की तबीयत ठीक नहीं चलने से तीन माह से सुमन गढ़ी में काम कर रही थी। सुमन की भाभी भी एक साल से काम कर रही है। आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है।