बैतूल (मध्यप्रदेश): 23 नवंबर (ए)
) मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल के एक भंडार कक्ष में रविवार सुबह आग लग गई, लेकिन कर्मचारियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर महिला और बाल वार्ड के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के खान-पान क्षेत्र में स्थित एक भंडार कक्ष में सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर आग लग गई और कर्मचारियों ने करीब 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया और उसे बुझा दिया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण समय रहते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया।
अस्पताल के सिविल सर्जन एवं प्रभारी डॉ. रूपेश पद्माकर और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. रानू वर्मा मौके पर पहुंच थे।
डॉ. पद्माकर ने कहा कि एक ‘इलेक्ट्रीशियन’ और उसके सहायक ने बिना किसी देरी के बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि महिला वार्ड और बाल चिकित्सा वार्ड के मरीजों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बाद में उन्हें उनके संबंधित वार्ड में वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।
बैतूल के प्रभारी जिलाधिकारी अक्षत जैन, अपर जिलाधिकारी वंदना जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुर्मडे और राज्य बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए।