मुजफ्फरनगर (उप्र): 11 जुलाई (ए) शामली जिले में झिनझना पुलिस थाना अंतर्गत वेदखेड़ी गांव में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर एक मुस्लिम व्यक्ति भगवा वस्त्र पहन कर भीख मांगते हुए पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि शहजाद नाम का एक व्यक्ति भगवा कपड़े पहनकर भीख मांग रहा है और अपना नाम सोनू उपाध्याय बता रहा है।’’
झिनझाना के पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि यह व्यक्ति भिखारी का वेश धरकर किसी अवैध गतिविधियों में तो शामिल नहीं था।